निवेश करते हैं तो इन 5 बातों का रखे ध्यान , नहीं तो हो सकता हैं बड़ा नुकसान |

आप भी यदि इनवेस्टमेंट करते हैं तो आपको भी कुछ बातों का पता होना चाहिए | नहीं तो आप को नुकसान हो सकता हैं | हम में से बहुत लोग सुरक्षित FD में पैसा लगाते हैं जो अलग -अलग व्यक्तियों के अलग -अलग जरूरतों के हिसाब से सही भी हैं | लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी जो FD से सीधे हाई-रिस्क ट्रेडिंग, ऑप्शन और Crypto मे बिना जाने , बिना समझे शुरुआत कर देते हैं । लेकिन शेयर बाजार मे निवेश का एक बीच का रास्ता भी है, जहाँ संतुलित जोखिम लेकर लॉन्ग-टर्म ग्रोथ पाई जा सकती है।”
🛑निवेश से जुड़ी 6 बाते जो आपको पता होनी चाहिए |
1. निवेश मे रिस्क के बारे मे पता हो – कभी भी केवल हाई रिटर्न देखकर निवेश न करे , क्योंकी हाई रिटर्न के साथ हाई रिस्क भी आता हैं | निवेश के समय आपको पता होना चाहिए की इसमे क्या – क्या रिस्क हैं ?
2. निवेश में हर समय खरीददार होना चाहिए – जब भी आप कुछ निवेश करते हैं तो समय आने पर उसको बेचना भी पड़ सकता हैं | तो आप यह सुनिश्चित करे की जिसमे आप निवेश करे रहे उसमे आपको बाद मे भी खरीददार मिल जाएंगे | जैसे कभी – कभार प्रॉपर्टी के खरदीदार ही नहीं मिलते हैं |
3. एक ही जगह के बजाय डाइवर्सिफिकेशन जरूरी है– इसका मतलब यह हुआ की आपका पैसा अलग -अलग ऐसेट केटेगरी मे होना चाहिए | जैसे Mutual fund की बात करे तो उसमे अलग -अलग केटेगरी होती हैं जिसके बारे मे आपको पता होना चाहिए |
4.निवेश पर लगने वाले खर्चों को समझना भी जरूरी है– आप जो भी निवेश कर रहे हैं उसको खरीदने और बेचने मे जो भी cost लगती हैं आपको उसके बारे मे पता होना चाहिए |
5.लेनदेन की सुविधा भी निवेश का अहम हिस्सा है-आप जो भी निवेश करते हैं उसकी प्रकिया/ process transparent होनी चाहिए , मतलब आपको साफ पता हो आपका पैसा कहाँ निवेश हो रहा हैं ? और लेनदेन सुविधाजनक होना चाहिए |
6.आपको तब पैसा मिले जब आपको ज़रूरत हो– जब आपको जरूरत हो तब आपको पैसा मिल जाए तो ऐसे निवेश को बढ़िया माना जाता हैं | आप भी यह सुनिश्चित करे की आपको रिटर्न कब और कैसे मिलेगा ?
“ऐसी ही निवेश से जुड़ी जरूरी बातें जानने के लिए हमें फॉलो करे
This news is based on Finmighty’s team self-experience and research from various sources. Although every precaution has been taken to verify the accuracy of the information contained herein, the creator (Finmighty) of the news does not accept any kind of accuracy, completeness, legality, reliability of the information contained in this news. Also, the creator (Finmighty) does not take responsibility for any direct, indirect, or other consequential damages arising directly on account of any actions taken based on this new